वाराणसी: PPS से IPS बना ये पुलिस अफसर

वाराणसी: PPS से IPS बना ये पुलिस अफसर

वाराणसी: पुलिस जो कि दिन रात लगातार हमेशा ही हमारे और आपके सबके लिए जिम्मेदार रहती है। हर जनसामान्य को सुरक्षा प्रदान करती है। तब जाकर हम सब जनसामान्य अपने – अपने घरों में, जिले में, मोहल्लो में, सोसाइटी में और यहाँ तक की देश में चैन और अमन की सांस ले पाते है। पुलिस के इसी अच्छे कार्य को ध्यान में रखकर वाराणसी के पुलिस के जोनल कार्यालय पर विकास कुमार वैद्य को दी गयी पदोन्‍नति।

विकास कुमार वैद्य को मिली पदोन्‍नति

दिनांक 21 अगस्‍त 2018 को वाराणसी पुलिस के जोनल कार्यालय पर विकास कुमार वैद्य को जो कि अब तक एसपी प्रोटोकॉल रहे थे। उनको अब पदोन्‍नति देते हुए प्रॉविंसियल पुलिस सर्विस (पीपीएस) अफसर से इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) बना दिया गया है।

विकास कुमार वैद्य के कंधों पर नया बैज सजाया गया

इन सबके बीच रेंज के इंस्‍पेक्‍टर जनरल और वाराणसी जिले के एसएसपी आनन्द कुलकर्णी वा एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजी) पीवी रामाशास्त्री द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रोटोकाल, विकास कुमार वैद्य के कंधों पर नया बैज सजाया गया। इस खुशी की घड़ी पर एक तरफ जहां उनके उज्जवल भविष्य की कामना पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी वही दूसरी तरफ उनको इस खुशी के मौके पर बधाई भी दी गयी है।

सिटी एसपी सहित अन्य शामिल हुए इस अवसर पर

इस खुशी के मौके पर शामिल हुए सिटी एसपी दिनेश कुमार, एएसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत, ग्रामीण एसपी अमित कुमार, स्‍नेहा तिवारी, सीओ दशाश्‍वमेध वा अन्य कर्मचारीगणो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हर कोई इस अवसर पर बहुत खुश हुआ।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles