Varanasi में बदमाशों ने कवियों के साथ की लूटपाट, दो को पीट कर किया जख़्मी
Varanasi. दूसरे जिलों से आए कवियों के साथ काशी के ललिता घाट पर मारपीट एवं लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर दशाश्वमेध थाने में पीड़ित कवियों ने तहरीर दें दी है।
Varanasi के डीरेका में कविता पाठ में शामिल होने आए कवी
Varanasi के डीरेका में मंगलवार को कविता पाठ का आयोजन है। जिसमें सम्मलित होने के लिए ही काशी नगरी में दुर्गेश दुबे लोहता Varanasi से, कनक तिवारी लखीमपुर खीरी से, डॉ.अनिल सिंह सहित विकास सिंह बाराबंकी से आए। चारों कवी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए मंगलवार को काशी विश्वनाथ पहुंचे।
कनक तिवारी व दुर्गेश दुबे को आई गंभीर चोटें
चारों कवि दर्शन पूजन करने के उपरान्त पैदल ही घूमते हुए मणिकर्णिका घाट तक चले गए। जिसके बाद चारों कवियों को ललिता घात के समीप मंगलवार को लगभग दो बजे कुछ युवकों द्वारा घेर लिया गया। वह युवक कवियों के साथ छीना-झपटी करने लगें। वहीं इन सबके बीच एक कवी का मोबाइल फोन एक बदमाश ने छीन लिया। सिर्फ इतना ही नहीं तकरीबन 20 हजार रूपये उन चारों कवियों के पास से लूट लिए गए। जब कवियों द्वारा लूट किए जाने पर आपत्ति जाहिर की गई तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन कवियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस घटना में कनक तिवारी व दुर्गेश दुबे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
मामले को लेकर Varanasi में पुलिस द्वारा की जा रही है जांच
वहीं पीड़ितों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि घटना में बदमाशों ने जहां कनक तिवारी के मोबाइल फोन व तकरीबन 20 हजार रुपये छीन लिए वहीं दुर्गेश दुबे से उनकी सोने की चेन भी छीन ली। वहीं चौक थाना जाने पर दरोगा ने चार लोगों को मौके पर जाकर पकड़ लिया पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दशाश्वमेध थाने में पीड़ितों द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई। वहीं मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है।