प्रो0 टी एन सिंह बने विद्यापीठ के नए कुलपति, स्मृति चिन्ह से किया गया स्वागत

प्रो0 टी एन सिंह बने विद्यापीठ के नए कुलपति, स्मृति चिन्ह से किया गया स्वागत

काशी में हमारे राष्ट्रपिता महगात्मा गाँधी ने जिस सपने को साकार करने के लिए इस विश्विद्यालय की स्थापना की थी, इसे राष्ट्रीय दर्जा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। परिसर में शैक्षिक महूलो कायम करना व विद्याथियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना हमारा मुलभुत दायित्व होगा। इसके लिए गंभीर रूप से सार्थक प्रयास किये जायेंगे।

उक्त बातें महात्मा गाँधी काशी विद्यपीठ के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह ने कुलपति का पद सँभालने के बाद कही। पत्रकरो से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की साइंस और टेक्नोलॉजी से उन्नत विश्विद्यालय की कल्पना किया जायेगा साकार।

आपको बता दे की प्रो. टीएन सिंह, अर्थ साइंस विभाग, आईआईटी, मुंबई के स्वतंत्र डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। मूल रूप से बक्सर, बिहार के निवासी प्रो सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बिहार में, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा वाराणसी में हुई है। प्रो सिंह की नियुक्ति बनारस हिंदू विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में हुई थी।

प्रो टी एन सिंह ने वाराणसी आगमन के पश्चात सर्वप्रथम बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया। उसके बाद विश्विद्यालय परिसर में स्थित भारत माता मंदिर गए। वहाँ भ्रमण के बाद उन्होंने मानविकी संकाय में महात्मा गांधी और शिवप्रसाद गुप्त की मूर्ति पर माल्यर्पण किया। तत्पश्चात वीसी ऑफिस में वर्त्तमान कुलपति डॉ पी नाग से नए कुलपति का चार्ज लेते हुए कार्यभार ग्रहण किया। प्रो टी एन सिंह ने पत्रकारों से अपने उद्देश्यों और प्राथमिकता की चर्चा करते हुए कहा कि विश्विद्यालय के सभी विभागों में शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जो कमियां है उन्हें दूर कर शैक्षडिक गतिविधियों के प्रचार और प्रसार पर बल दिया जायेगा। जितनी भी बड़ी इंडस्ट्री है उनसे समन्वय स्थापित कर,पूर्व के कुलपतियों को संग लेकर एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया जायेगा। कैम्पस सेलेक्शन पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा।

इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव ओमप्रकाश, चीफ प्रॉक्टर प्रो शम्भू उपाध्याय, संपत्ति अधिकारी एस एन सिंह, महामना मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता हिंदी संस्थान के निदेशक प्रो ओमप्रकाश सिंह, लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो चतुर्भुज तिवारी सहित विश्विद्यालय के तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी कशी विद्यापीठ के नए कुलपति प्रो. टी. एन सिंह जी को पुष्पगुच्छे  एवं स्मृति चिन्ह देकर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ( सलाहकार सदस्य) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार सम्मानित और स्वागत किया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.