वध करने ले जारहे पशुओं को वाराणसी पुलिस ने लिया अपने हिरासत में
पशुओ की गैरकानूनी वध को रोकने के लिए वाराणसी पुलिस ने अपनी कमर कस लिया है। क्षेत्र के विभिन्न इलाको में छापे मार कर तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को एक अदद पिकप नंबर यू पी 65 डी टी 7091 में 14 राशि पड़वा व 1 राशि पडिया संग एक 1 अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
टेंगरा मोड़ समीप वध हेतु ले जारहे थे पशुओं
मंगलवार को चौकी प्रभारी भीटी अनिल कुमार हमराही संग टेंगरा मोड़ रामनगर पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की तलाशी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की चंदौली के तरफ से हाईवे होते हुए एक पिकउप पशुओं को लाद कर ले जा रहे है, जिन्हे वध हेतु वाराणसी लाया जा रहा है, उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर संग वाहन को ढूढ़राज पुलिया पास नेशनल हाईवे पर घेर के रोक कर गिरफ्तार किया गया जिसमे एक अभियुक्त संग पिकप में 14 राशि पड़वा व एक राशि पडिया बरामद किया गया।
बिहार से वाराणसी में करते है तस्करी
पूछताछ दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की हम लोग बिहार से भैंसे लाकर यह पर बेचते है, जब से नक्की घाट वाला कसाई बारा बंद हुआ है तब से दिक्कते बढ़ गयी है। इसी क्रम में इस बार भी बिहार से ला रहा था की बीच रास्ते आप लोगो ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता अमित कुमार यादव उम्र 30 पुत्र राजदेव यादव निवासी भरगुआ थाना टेकारी जनपद गया, बिहार। गिरफ्तारी में मुख्यत थाना अध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अनिल कुमार, सिपाही मुनीब साहनी, विवेक कुमार, अजित यादव, जीतेन्द्र कुमार यादव मौजूद थे।