वाराणसी: 641 मवेशी किए गए बरामद, 30 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: मंगलवार की देर रात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर खजुरी में वाहन चेकिंग के दौरान 641 मवेशी नौ कंटेनर से बरामद किए।सिर्फ इतना ही नहीं 30 आरोपियों को भी पुलिस ने कंटेनरों से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से डेढ़ लाख रुपये सहित डेढ़ दर्जन मोबाइल भी बरामद हुए हैं पुलिस उनसे पूछताछ कर रहीं हैं।
थानाध्यक्ष को किया गया था निलंबित
मिर्जामुराद थाने के थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को हाल में ही पशु तस्करी मामले से जुड़े होने के कारण निलंबित किया गया था एवं सिपाही हैदर को गिरफ्तार कर जेल तक भेज दिया गया था। बुधवार की शाम एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि रामप्रकाश यादव जो कि मिर्जामुराद थाने के दरोगा हैं को मुखबिर द्वारा खबर मिली कि बिहार से उन्नाव की तरफ कुछ मवेशी लदे ट्रक जा रहे हैं। फिर खजुरी में घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग दरोगा ने पुलिस टीम के साथ इस खबर के मिलने के साथ ही प्रारम्भ कर दी।
100 मवेशियों की हो गई थी मृत्यु
641 मवेशी इसके साथ ही एक – एक कर नौ कंटेनर से बरामद हुए। जबकि इनमें से 100 मवेशियों की मृत्यु हो गई थी। आपको बताते चले कि मवेशियों को केबिन बनवा कर कंटेनरों में ठूस कर भरा गया था। आरोपी जो की गिरफ्तार किए गए है वह कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर और इलाहाबाद सहित अन्य जिलों के भी रहने वाले हैं। वहीं एसपी ग्रामीण ने बताया कि पशु तस्करी में संलिप्त गिरोह के सरगना एवं सदस्यों के बारे में आरोपियों से पूछ-ताछ जारी है। पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य आरोपों में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को पूछताछ पूरी होने के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा।
थानों की पुलिस को नहीं लगी खबर
हम आपको बताते चले कि नौ कंटेनर जो कि 641 मवेशियों से लदे हुए थे रामनगर, लंका और रोहनिया थाने की सीमा पार कर गए पर फिर भी इस बात की खबर तीनो ही थानों की पुलिस को नहीं हुई। रामनगर थाने की एक पुलिस चौकी सहित रोहनिया थाने की अमरा अखरी पुलिस चौकी, लंका थाने की एक पुलिस चौकी व राजातालाब पुलिस चौकी भी इस हाईवे पर ही पड़ती है। पुलिस पिकेट भी बीच में स्थान – स्थान पर इनके बीच ही पड़ता हैं। इन सबसे यह बात पक्की हो जाती है कि हाईवे के किनारे के थानों एवं चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों की पशु तस्कर से मिलीभगत के कारण ही पशु तस्कर अपने मन की कर पाते हैं।