वाराणसी शहर में संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने किया

वाराणसी शहर में संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने किया

स्मार्ट सिटी से संबंधित समस्त टेण्डर की प्रक्रिया प्रत्येक दशा में सितम्बर, 2018 तक पूर्ण करा लिया जाय और देश की अन्य स्मार्ट सिटी की अच्छी योजनायें, जो यहॉ के लिये उपयुक्त हो उन्हे यहॉ की स्मार्ट सिटी योजना में समावेंश कराये। इसके लिये उन्होने देश की अन्य स्मार्ट सिटी शहरो में अधिकारियों के टीम को भेजकर दिखवाये जाने का भी निर्देश दिया।

उक्त बाते भारत सरकार के संयुक्त सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय कुणाल कुमार ने वाराणसी शहर में संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा। गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में कुणाल कुमार ने सड़को को बनाये जाने से पूर्व समस्त भूमिगत कार्य करा लिये जाने पर विशेष जोर देते हुए कहॉ कि सड़के एक बार बन जाने के बाद किसी भी विभागीय कार्य के लिये दोबारा किसी भी दशा में न खोदे जाय।

हदय योजना के कार्यो को भी 15 अगस्त से पूर्व पूरा कराये जाने पर जोर दिया।

उन्होने पाथवें को बनाये जाने से पूर्व पटरियों से अतिक्रमण आदि हटवाकर आधारभूत ढाचा तैयार किये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने अमृत योजनान्तर्गत हाउस टू हाउस पेयजल कनेक्शन की गति काफी धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेंक्ष पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। गोइठहा एसटीपी को प्रत्येक दशा में 15 अगस्त तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। हदय योजना के कार्यो को भी 15 अगस्त से पूर्व पूरा कराये जाने पर जोर दिया। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ शौचालय, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त डा0नितिन बंसल, उपाध्यक्ष वीडीए राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर वीरेन्द्र पाण्डेय सहित महाप्रबन्धक जलकल, जलनिगम एवं अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles