सिपाही की तानाशाही को लेकर रोडवेज कर्मियों ने जाम की सड़क, सिपाही निलंबित
वाराणसी। आज वाराणसी के कैंट स्थित रोडवेज बस अड्डे पर एक पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार को लेकर रोडवेज कर्मी लामबंद हो गए और बस से लेकर रोडवेज की सारी सेवाएं ठप कर दी।
रोडवेज कर्मियों का यह आरोप है कि वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी बेवजह ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को मारने पीटने लगा, जिससे नाराज होकर रोडवेज कर्मी हड़ताल पर चले गए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित किया, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
दरअसल एक रोडवेज कर्मी द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उन्हें बस पर चढ़ाया जा रहा था और वहां से बस हटने के बाद रोडवेज चौकी पर तैनात दीवान ने अपनी गाड़ी वहां खड़ा कर दी।
जब कर्मचारी ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दीवान ने उस कर्मचारियों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया।
रोडवेज चौकी पर तैनात एक दीवान कृष्णानंद राय के द्वारा रोडवेज कर्मी को लाठियों से पीटने के बाद यह सारा विवाद शुरू हुआ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित किया तब जाकर रोड़ी रोडवेज कर्मी माने।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।