वाराणसी में चालकों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
वाराणसी। वाराणसी परिवहन विभाग की ओर से एक अनूठी पहल के जरिये द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया गया। इस दौरान रोडवेज बस चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थय शिविर लगाया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में चालकों और परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। वहीं शिविर में डाक्टरों की टीम लगाकर चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य के प्रति सलाह भी दी गयी।
इस मौके पर वाराणसी के रोडवेज पर स्थित इस शिविर में चालकों का नेत्र के कलर विजन और दूर तक देखने की क्षमता का परीक्षण किया गया। जिन चालकों में समस्या थी उन्हें चश्मे की सलाह दी गयी।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”