लोहिया जी के निर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लोहिया जी के निर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

वाराणसी। आज महान समाजवादी विचारक व चिंतक डा० राममनोहर लोहिया जी के निर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अर्दलीबाज़ार कार्यालय पर किया गया।

विचारक व चिंतक डा० राममनोहर लोहिया जी के निर्वाण दिवस पर उनके विशाल जीवनदर्शन पर चर्चा हुई और विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

समाजवादी पार्टी जिला व महानगर वाराणसी संगठन की नियमित मासिक बैठक आम मतदाता सूची पुनरीक्षण व स्नातक निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने हेतु बाटें गए फार्मों की प्रगति समीक्षा व अन्य समसामयिक विषयों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।

इस संबंध में महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों और उनकी जीवन शैली अद्भुत थी उस पर आज हम सभी कार्यकर्ता मिलकर चर्चा कर रहे हैं और उनके सिद्धांतों को पालन करने की बात कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में लगातार भ्रष्टाचार सामने आ रहा है जिस तरह से कल कैंट स्टेशन पास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग गिरी,जिसमें लोग घायल भी हुए हैं कहीं ना कहीं सरकार की बड़ी लापरवाही है कि इसके पहले भी उस फुल हादसे में कई जाने गयी थी। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Adhyan Chaurasiya