बीएचयू में होगी साइंस एकेडमी की वार्षिक बैठक, सम्मिलित होंगे कई वैज्ञानिक
वाराणसी: बीएचयू में चौदह साल बाद इंडियन एकेडमी ऑफ साइंसेज (आईएएसी) बंगलौर की 84वीं वार्षिक बैठक संपन्न होने जा रही है। भारत रत्न प्रो.सीएनआर राव सहित देश के जाने माने वैज्ञानिको का जमावड़ा दो से चार नवंबर तक होने वाली इस बैठक में लगेगा। इन सबके बीच छात्र-छात्राओं के साथ वैज्ञानिकों की बातचीत सहित पृथ्वी विज्ञान पर लघु संगोष्ठी व कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
शिक्षक सहित शोध छात्र भी होंगे सम्मलित
हम आपको बताते चले कि कुलपति प्रो.राकेश भटनागर के निर्देशन में होने वाली इस बैठक में एकेडमी के 250 से अधिक फेलो सदस्यों के साथ बड़ी तादात में बनारस एवं आसपास के विद्यालयों के शिक्षक सहित शोध छात्र भी सम्मलित होंगे।
यह है एक बहुत मुख्य नेटवर्किंग कार्यक्रम
वहीं वनस्पति विभाग के प्रो. एसबी अग्रवाल ने कहा कि यह एक बहुत मुख्य नेटवर्किंग कार्यक्रम है सार्क देशों सहित दक्षिण पूर्वी देशों एवं अन्य देशों के वैज्ञानिकों के लिए। वहीं इस बैठक में प्रो.ए मिलीसनिक (एसोसिएट एडिटर ए.सी.एस.केमिकल न्यूरोसाइंस) व प्रो.पॉल वीस (चीफ एडीटर, ए.सी.एस.नैनो) द्वारा भी बैठक में सम्मलित होने की सहमति जता दी गई है।
दो नवंबर को कुलपति प्रो.गेसे नवांग देंगे व्याख्यान
बता दे कि एक तरफ जहां केंद्रीय तिब्बती उच्च अध्ययन संस्थान के कुलपति प्रो.गेसे नवांग समतेन बौद्ध धर्म एवं विज्ञान पर दो नवंबर को विशेष व्याख्यान देंगे तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री शबाना आजमी का ‘हिन्दी सिनेमा सहित महिलाओं की परिवर्तित होती भूमिका’ पर तीन नवंबर को व्याख्यान होगा। पद्मश्री प्रो.एन राजम पहले दिन संगीत संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे।