वाराणसी में पुलिस व आबकारी विभाग का छापा, मौके पर बरामद हुई निर्माण सामग्री
वाराणसी। क्षेत्राधिकारी बड़ागांव प्रीती त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी विभाग व बड़ागांव पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान वाराणसी के बड़ागांव थाने के ठीक सामने करवल बस्ती में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बस्ती में शराब पीने व पिलाने वालों में अफरा तफरी मच गई। जब छापे मारी चल रही थी तो स्थिति यह थी कि जिसे जहां से रास्ता मिला वहां से गिरते पड़ते लोग भाग निकले। वहीं दूसरी तरफ बस्ती में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब की दर्जनो भट्ट्रियों को पुलिस वालों ने तोड़ कर नष्ट कर दिया।
दो घंटे तक चली छापेमारी
क्षेत्राधिकारी बड़ागांव प्रीती त्रिपाठी ने बताया कि यह छापेमारी जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग के निरीक्षक अभय सिंह व स्थानीय पुलिस की देख रेख में चलाया गया। लगभग दो घंटे से अधिक देर तक चले इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 24 कुंतल लहन को नाले में डालकर नष्ट किया। साथ ही मौके से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण बरामद करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई दोनों महिला अभियुक्त शिवलोचना व लता को महिला पुलिस कविता कुशवाह ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
दीपावली तक प्रति दिन चलेगा ये अभियान
छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक अभय सिंह थानाध्यक्ष महेश पांडेय एस आई राकेश ओझा कांस्टेबल बृजेश मिश्रा रामनिवास यादव रणजीत सिंह सोनू मौर्या सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। छापेमारी का ये सिलसिला अब दीपावली तक प्रति दिन चलाया जाएगा। छापेदारी के दौरान शराब बेचते व बनाते पकड़े गये अभियुक्त को अब सीधे जेल भेजा जाएगा। छापेमारी के दौरान मिले लहन को मौके पर आबकारी निरीक्षक अभय सिंह ने नाले में डाल कर नष्ट किया गया है।