आदमपुर जैतपुरा के कई क्षेत्रों में भरा सीवर का पानी, तंग आकर लोगों ने किया चक्का जाम
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे की बिंदु के ऊपर है। गंगा का पानी घाटों के आस-पास के इलाकों में भर चुका है। लोग अपने घरों को छोड़ पलायन को मजबूर हैं।
वहीं वाराणसी के आदमपुर जैतपुरा के कई क्षेत्रों में विगत 4 दिनों से सीवर के पानी के कारण जलजमाव हो गया है। वाराणसी आदमपुर जैतपुरा अंतर्गत हनुमान फाटक, पीली कोठी ,राजा पूरा, बड़ी बाजार ,छोहरा आदि क्षेत्रों में विगत 4 दिनों से सीवर का पानी भरा हुआ है।
प्रशासन द्वारा बाढ़ का हवाला देकर इस मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। जबकि असल में समस्या सीवर के पाइप में है। इसी को लेकर वाराणसी के पीली कोठी आदमपुर थाने के पास लोगों ने चक्का जाम किया।
व्यापारी एकता प्रतिनिधिमंडल ने चक्काजाम कर इस समस्या से छुटकारे की मांग की। पीली कोठी की जनता का कहना है कि हम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सीवर के पानी मे से लोगों का कैसे आवागमन होगा।
वहीं पार्षद तुफैल अंसारी का कहना है कि कई दिनों से यहां सीवर के पानी में काफी लोगों का घर डूबा हुआ है। लोगों ने बताया कि अधिकारियों को परेशानी से अवगत कराया गया है, फिर भी कोई अधिकार इसकी सुध नहीं ले रहा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।