Shankaracharya का बयान कांग्रेस और भाजपा नहीं, संत ही बनवाएंगे अयोध्या में राममंदिर
वाराणसी: काशी में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती इस समय प्रवास पर हैं। ज्ञात करावा दें Shankaracharya द्वारा अपने शिष्यों को सनातन धर्म के पाठ का बोध श्री विद्यामठ में कराया जा रहा है।
Shankaracharya ने पार्टियों को राम मंदिर मुद्दे पर घेरा
हम आपको बताते चलें कि एक बार फिर से उन्होंने इन सबके बीच भी राजनीतिक पार्टियों को राम मंदिर मुद्दे पर घेरा है। उनके द्वारा यह बात साफ़ शब्दों में कही गई है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनवाने जैसा कार्य नहीं करेंगी। संत महात्मा द्वारा ही यह नेक कार्य संपन्न होगा।
राम मंदिर निर्माण को लेकर Shankaracharya का बयान
बताते चलें कि जब Shankaracharya से यह सवाल किया गया कि हर बार चुनाव से पूर्व भाजपा पार्टी द्वारा राम मंदिर का ही नाम लिया जाता है पर इस बार यह राम मंदिर निर्माण का मुद्दा पूरी तरह से गायब है। इस पर जवाब देते हुए Shankaracharya ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण का कार्य कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं करावा सकती है।
संत-महत्मा ही करवाएंगे राम मंदिर निर्माण
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए Shankaracharya ने कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस, ये सारी पार्टियां सरकार में रहकर सिर्फ वादें करने का ही काम करती हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण सिर्फ संत-महत्मा ही करवाएंगे और कोई भी नहीं क्योंकि पार्टियों द्वारा तो सिर्फ आश्वासन देने का कार्य ही किया जाता हैं।
Shankaracharya ने नहीं दिया इस सवाल का जवाब
वहीं जब Shankaracharya से यह सवाल किया गया कि इस साल आप विजयी भव होने का आशीर्वाद किसको देंगे तो इस सवाल पर उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया।