वाराणसी: सोमनाथ मंदिर के पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का होगा उल्लेखनीय विकास
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ क्षेत्र विकास परिषद् की बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि मंदिर विस्तारीकरण से मंदिर का औलोकिक परिदृश्य परिलक्षित होगा साथ ही उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के क्षेत्र का विस्तार व विकास का यह एक ऐतिहासिक काम है। मंगलवार को संपन्न हुई इस बैठक में परिषद् के गठन एवं संचालन हेतु आवश्यक पदों के सृजन सहित बजट पर चर्चा एवं विचार व्यक्त हुए। सोमनाथ मंदिर के बाद कमिश्नर ने विश्वनाथ मंदिर के उल्लेखनीय विकास की बात भी कही।
मंदिर विस्तारीकरण मुद्दे पर हुई चर्चा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ विकास परिषद् की बैठक संपन्न हुई। कमिश्नर संग मंदिर विस्तारीकरण से जुड़े अधिकारियों ने इस बैठक में मंदिर विस्तारीकरण मुद्दे पर चर्चा की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास एवं विस्तार एक ऐतिहासिक कार्य है यह बात इस बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कही। इसका अलौकिक परिदृश्य व्यवस्थित ढंग से पूर्ण होने पर परिलक्षित होगा।
कमिश्नर द्वारा कही गयी यह बातें
देश में सोमनाथ मंदिर के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का उल्लेखनीय विकास एवं विस्तार संपन्न होगा यह बात कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा कही गयी। बजट तथा आवश्यक पदों के सृजन पर बैठक में परिषद के गठन एवं संचालन हेतु विचार विमर्श हुआ। कार्यालय भवन, वाहनों की पार्किंग, फायर ब्रिगेड व्यवस्था विषय पर बैठक में अधिसूचित क्षेत्र के समीप उपयुक्त स्थल पर चर्चा की गयी। मणिकर्णिका घाट शवदाह करने वाले परिवारों सहित अन्य समुचित पुनर्व्यवस्थापन करने, अधिसूचित क्षेत्र की सीमा से लगे पास के भवनों समेत अन्य के अर्जन पर भी विचार व्यक्त हुआ।
इस मौके पर मौजूद रहे आचार्य पंडित अशोक द्विवेदी जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष है, उपाध्यक्ष वीडीए राजेश कुमार, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व अन्य।