यात्रियों को रेलवे ने दी नई सौगात, जल्द ही कम होगा इन ट्रेनों का किराया

यात्रियों को रेलवे ने दी नई सौगात, जल्द ही कम होगा इन ट्रेनों का किराया

जल्द ही रेलवे यात्रियों को एक बड़ी ख़ुशख़बरी देने वाला है जिसमे वह इन ट्रेनों का किराया कम कर सकता है, जिससे आपके जेब पे पड़ने वाला भार कम हो जायेगा, जल्द ही इस मामले को लेकर रेलवे अपना फैसला सुना सकता है।

इस विषय में रेलवे की ओर से बताया गया है कि, प्रीमियम शताब्दी ट्रेन के ऐसे हिस्से जहा यात्रियों की संख्या कम है, वहा रिसोर्सेज का पूरा इस्तेमाल करने के लिए किराया कम करने का विचार किया जा रहा है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने ऐसी 25 शताब्दी ट्रेनों को चिन्हित किया, जिनका किराया कम करने के ऊपर विचार किया जा रहा है।  रेलवे देश भर में लगभग 45 शताब्दी ट्रेनों का परिचालन करता है और यह देश की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेनों में से एक है।

शुरू होंगी 100 नयी ट्रेने

इसके साथ ही रेलवे ट्रेनों के यात्रा समय को भी कम करने को लेकर प्रयास कर रहा है। ट्रेनों का ट्रेवल टाइम घटाकर रेलवे छोटे रूटों पर 100 नयी ट्रेनों को चलाने की तयारी में लगा है जिनमे से अभीतक 25 ट्रेनो को शुरू किया जा चूका है और इस वर्ष के भीतर अभी 75 ट्रेने और चलाई जाएँगी।

आपको बता दे कि पिछले साल रेलवे ने नई दिल्ली-अजमेर और चेन्नई-मैसूर रूट पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये में  कमी के असर को जानने के लिए यह पायलट प्रोजेक्ट लांच किया था।

जयपुर-अजमेर और बंगलौर-मैसूर के रूट की सीटे भर नहीं पाती है  इसी वहज से इस योजना के तहत इस रूट का किराया घटाया गया था। इस बाबत एक रेलवे अधिकारी ने हमें बताया कि इस स्कीम का नतीजा काफी अच्छा रहा जिसमे हमने इन रूटों का किराया बसों के बराबर कर दिया था।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.