Special-124 ने आज पुलिस लाइन में किया मॉक ड्रिल

Special-124 ने आज पुलिस लाइन में किया मॉक ड्रिल

वाराणसी: समस्त देश में लोकसभा चुनाव को लेकर बनारस की सीट को सबसे महत्वपूर्व और हॉट सीट माना जा रहा है। पीएम मोदी जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनारस में अपना पर्चा दाखिल करेंगे वहीं इस चुनावी मैदान में अन्य दलों से भी बड़े बड़े दिग्गज बनारस से ही अपना चुनावी शंख नाद करने को तैयार है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने भी जरूरी है इसलिए इसको लेकर यूनिक क्यूआरटी का निर्माण वाराणसी पुलिस द्वारा किया गया है। आज पुलिस लाइन में इसी को लेकर Special-124 ने मॉक ड्रिल किया है।

Special-124 मॉकड्रिल के अवसर पर उपस्थित रहें आलाधिकारी

पिछले दो माह के अथक प्रयत्न से वाराणसी पुलिस ने अपने 124 जवानों को सीआरपीएफ से प्रशिक्षण दिलवाया है। जिसमें उन्हें वेपेन हैंडलिंग, कवर फायरिंग व दंगा नियंत्रण की भीड़ को संभालने के लिए फिक्सिंग, वीवीआइपी, वीआईपी,और मेला प्रबंधन एवम आतंकी हमलों से निपटने जैसे प्रशिक्षण दिए गए है। जिससे यदि बनारस में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों सहित ऐसे भी कोई समस्या हो जाए तो उस पर काबू पाया जा सके। पुलिस लाइन में आज इन्हीं Special-124 ने एक मॉकड्रिल की। इस अवसर पर जनपद के आलाधिकारी सहित पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहें।

Special-124 द्वारा ट्रेनिंग के समापन पर की गई मॉकड्रिल

हम आपको बता दें कि सीआरपीएफ के जवान पिछले कई महीनों से पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा वाराणसी पुलिस को पुलिस लाइन में सीओ कैंट की देखरेख में Special-124 को ट्रेनिंग दें रहे थे। Special-124 द्वारा आज ट्रेनिंग का समापन होने पर मॉकड्रिल की गई। इस दौरान वहां पर उपस्थित रहें वाराणसी पुलिस के एडीजी पीवी रामा शास्त्री सहित सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र व जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह। वहीं इस अवसर पर एडीजी पी वी रामा शास्त्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग से जनपद में होने वाली किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटा जा सकता है। इसके अतिरिक्त एक साइकोलॉजिकल ट्रेनिंग भी पुलिस के जवानों को मिली है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles