वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले समाजवादी पार्टी के नेता
वाराणसी: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल वा सपा जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अगुवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी से मिले।
दर्ज मुकदमें को लेकर जताई गई आपत्ति
हम आपको बताते चले कि मंडुवाडीह थाने में सपा नेताओं ने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व भट्टी ग्राम के प्रधान सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ के खिलाफ अपहरण का जो मुकदमा दर्ज है उसके खिलाफ आपत्ति जाहिर की है। साथ ही साथ उन्होंने कड़ी कार्यवाही की मांग इस बात को लेकर के की है की थानाध्यक्ष अपने पद का गलत तरीके से उपयोग कर रहा है। साथ ही सत्ताधारी दल के दबाव में आकर उन्होंने पोलिसों द्वारा हो रहे उत्पीड़न पर रोष जाहिर कर भी कार्यवाही की मांग की।
एसएसपी विभागीय जांच का आदेश
इन सबको लेकर जहां मुकदमा गलत पाए जाने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है वहीं साथ ही एसएसपी विभागीय जांच के आदेश का भी आश्वास दे दिया गया है। पीड़ित के पैरवी करने की वजह से ही पुलिस उत्पीड़न कर रही है ऐसा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने बताया है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोग
आपको ज्ञात करवा दे की प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में बहादुर सिंह यादव, सूबेदार सिंह, आनंद प्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह यादव, संजय मिश्रा, राधा कृष्ण, संजय यादव, हरीश नारायण सिंह, सुजीत यादव लक्कड़, योगेश सिंह, मनीष सिंह, हीरू यादव, विवेक यादव, गोपाल पांडेय, प्रशांत सिंह पिंकू, दीपक यादव लालन, अनवर अली, दीपक सिंह, मनोज यादव गोलू, रामकुमार यादव, विनोद शुक्ला, रमेश राजभर, मनोज राय धूपचंडी वा अन्य रहें।