मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सचिव गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर आये दिन किसी न किसी के ऊपर कोई न कोई टिप्पड़ी कर सुर्खियों में बना रहता है,राजनीती पहलु पर ये तो आम सी बात हो गयी है, प्रियंका पर टिप्पड़ी करना होटल के शेफ को अपनी नौकरी देकर चुकाना पड़ा। ऐसे में साधन सहकारी समिति के सचिव को मोदी और योगी पर टिप्पड़ी करना भारी पड़ गया, अपनी नौकरी तो गवानी ही पड़ी साथ में गिरफ्तारी भी हो गयी है।
हम आपको बताते चले कि सोमवार को साधन सहकारी समिति के निलंबित सचिव भोला यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्योंकि उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पर अभद्र टिप्पणी की और उसी के साथ उसके ऊपर किसान से रिश्वत मांगने का भी आरोप है।
वाराणसी पुलिस ने इस मामले में 12 दिन पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। वही आदेश के बावजूद निलंबित सचिव द्वारा कार्यभार न सौंपने पर हिरामनपुर समिति सील कर दी गई। फूलपुर निवासी किसान ओमप्रकाश सिंह ने एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह से सचिव द्वारा घूस मांगने एवं सीएम और पीएम पर अभद्र टीका – टिप्पणी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
हम आपको बता दे कि सोमवार को पुलिस की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सचिव भोला यादव जो की चौकी गजोर तरवा, आजमगढ़ का निवासी है को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया औरअग्रीम कार्यवाही किया जा रहा है।
एडीओ पंचायत एके सिंह ने बताया कि सचिव पर कार्रवाई होने पर हिरामनपुर समिति को सील कर दिया गया है एवं बताया कि इस समिति से संबद्ध किसान फूलपुर स्थित साधन सहकारी समिति से खाद व बीज की खरीदारी कर सकते हैं।