सोशल मिडिया के माध्यम से लोग ले रहे मिठाइयों का स्वाद
वाराणसी। बनारस की पहचान यहां की गलियों, मंदिरों और खान पान से है। देश व्यापी लॉक डाउन ने लोगों के स्वाद पर भी लॉक डाउन लगा दिया था मगर अब धीरे धीरे जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है।
वाराणसी के एक दुकानदार शारद श्रीवास्तव ने लोगों के जायके को ध्यान में रखते हुए सोशल मिडिया और टेलीफोन बुकिंग के माध्यम से मिठाइयों की होम डिलीवरी करवा रहे है। ताकि लोगों को खाने के लिए मिठाइयां मिलती रहे।
शारद श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय लोग मिठाइयों की दुकान में आने से डर रहे है। मगर ऐसे लोगों के लिए हमने खास तौर पर मिठाइयों की डिलीवरी के लिए सोशल मिडिया और टेलीफोन बुकिंग के माध्यम का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने बताया कि हम लोगों के घरों पर मिठाइयों की डिलीवरी करवा रहे है इससे लॉक डाउन में उन लोगों को रोजगार भी मिल रहा है जिनकी रोजी रोटी प्रभावित हुयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।