पुलिस पिटाई से बेहोश युवक की हालत हुयी गंभीर, ग्रामीण आक्रोशित
गत दिन पूर्व जंसा थानांर्गत रामेश्वर चौकी में कपरफोरवा निवासी रामाधार पटेल उम्र 28 को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया था, हालत नाजुक होने पर उसको निजी नर्सिंग होने भर्ती कराया गया था जहा उसको जिला अस्पताल रेफेर किया गया था पर आज पुनः हालत बिगार्ने के कारण उसको नर्सिंग होम ने भर्ती कराया गया।
कार्रवाई नही हुयी तो मुख्यमंत्री से मिलेगे
पुलिस की कार्यवाही से न सिर्फ गांव व आस-पास के गांव के लोगों में भी आक्रोश उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रामेश्वर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों को हटाया नही गया तो ग्रामीण आंदोलन करेगे और मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करेगे। कपरफोरवां गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद था। जिसको लेकर रविवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। समझौते के बाद रामअधार पटेल को पुलिस ने रोक लिया, उसके साथ उसका भाई बुझारत भी रूक गया और सभी को पुलिस ने गांव जाने का फरमान सुनाया। इसके बाद पुलिस ने रामअधार पटेल की पिटाई शुरू कर दी। भाई गिड-गिडाता रहा किन्तु पुलिस एक भी नहीं सुनी। बेहोश होने पर चिकित्सकों के यहां ले गये, सभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज कराया गया।
इस बीच सोमवार को रामअधार पटेल की हालत पुन: बिगड गयी उसे परिवार के लोग लेकर नगर में स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे है। चाचा अजय पटेल ने बताया कि उसके आंख से कम दिखायी दे रहा है। इस घटना के आस पास के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण संदीप पटेल, कैलाश पटेल, स्वामीनाथ पटेल, शास्त्री पटेल, रामजीत पटेल, अजय पटेल का कहना है कि रामेश्वर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर अगर कार्यवाही नही की गयी तो ग्रामीण सड़क पर उतरने का काम करेगे और मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय दिलाने की मांग करेगे।