चोरी ही हमारी जीविका का साधन है, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पर्यटक स्थल पर चोरी की घटनाये रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। काशी में आये पर्यटकों को चोर अपना निशाना बनाते हुए उनको मौका देखर लूट लेते है। कुछ चोर इसे अपनी जीविका का साधन बना लिए है। वाराणसी पुलिस द्वारा दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार करने वक़्त चोरो ने बोलै की इसके अलावा हमे और कुछ नहीं आता।
सोमवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति काल भैरव मन्दिर परिसर मन्दिर निकास द्वार के पास मौजूद थे। पास में ही 02 संदिग्ध व्यक्ति निकास द्वार पर खड़े थे, जैसे ही पुलिस वालो की नजर उनपर पड़ी वो उनको देखकर शीतला माता गली की तरफ भागने लगे। शक होने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
पकडे़ गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद जुबैर पुत्र कमरुद्दीन नि0 छित्तनपुर मछोदरी थाना आदमपुर वाराणसी, एबादुर्ररहमान पुत्र अनिसुर्ररहमान नि0 ए 31/158 सी0 ख तेलियाना थाना आदमपुर वाराणसी बताये साथ ही यह भी बताये कि हम लोगो के पास लोगो के गले से काटी गयी चेन है इस लिए भाग रहे थे। मन्दिर में दर्शन करने आते है मौका देखकर गले से खीच लेते है। यही हम लोगो के जीविका का साधन है। तलाशी दौरान दो पिली धातु की चैन बरामद हुआ। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिकेश राय चौकी प्रभारी कालभैरव थाना कोतवाली वाराणसी और उनकी पुलिस टीम।