वाराणसी में चोर संग चोरी की सामान हुआ बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना आदमपुर पुलिस द्वारा पैदल गश्त की कार्यवाही की जा रही थी की मुखबीर से सूचना मिला की चोरो का सक्रिय गिरोह के दो सदस्य धोबीघाट कोनिया के पास मौजूद है।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुॅचकर घेराबन्दी करके 02 व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद चाकू, 08 अदद पुराने पंखे (सीलिंग), 01 अदद एग्जास्ट फैन, व 01 अदद स्टेबलाइजर वोल्टकेयर बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आदमपुर पुलिस द्वारा धरपकड़ कर दो चोर को गिरफ्तार किया गया। दोनों चोर के पास से चोरी किये गए सामान भी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम-पता हलीम पुत्र रज्जाक नि0 पलंग शहीद कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी, इस्तियाक आलम पुत्र मो0 बाबू नि0 ए 13/20 घसियारी टोला, थाना आदमपुर वाराणसी बताये। उक्त अभियुक्तगण ने बताया कि दि0 31:05:2018 को सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट से 04 अदद पंखे व 01 अदद चरखा व लोहे के बाक्स में रखे सीएफएल दरवाजा तोड़कर हमदोनो ने चोरी किय था जिसे बेचकर उसे बेचकर उससे मिले पैसे को नशा करने आदि में खर्च कर दिया। इसके अतिरिक्त भी कुछ जगहों से पंखे एग्जास्ट व स्टेबलाइजर की चोरी हम लोगो ने किया था। चोरी किये हुए सामान को ही बेचने जा रहे थे की आप लोगो द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया है। गिरफ्तार करने में मुख्यता प्र0नि0 राजीव सिंह थाना आदमपुर वाराणसी व उनकी पुलिस टीम।