तमंचे के बल पर लुटे सरेराह तीन लाख के जेवर और नगद
वाराणसी में बुधवार को सरेराह दिन-दहाड़े बन्दुक के सहारे जेवर और नगद पैसा लेकर असलहा लहराते भाग निकले। मौके पर चोलापुर पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से घटना की पुष्टि की लेकिन बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सका।
चोलापुर थानांतर्गत आयर गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप बुधवार को सराफा कारोबारी गोकुल सेठ को तमंचा सटाकर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत के जेवर और 30 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए आयर बाजार की ओर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने आयर बाजार की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बाइक सवार मुंह पर गमछा बांधे एक बदमाश दिखाई दिया। पुलिस के अनुसार रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी
चोलापुर थाना अंतर्गत आयर बाजार निवासी गोकुल सेठ की पुआरी खुर्द में आभूषण की दुकान है। गोकुल के अनुसार वे सवा दस बजे के लगभग घर से दुकान जाने के लिए बाइक से निकले। आयर गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। दोनों ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था।
बदमाशों में से एक ने गोकुल को तमंचा सटा दिया, जबकि दूसरे ने चाबी लेकर बाइक की डिकी खोली और जेवर व नगदी निकाल लिया। इसके बाद गोकुल का मोबाइल व बाइक की चाबी छीनकर दोनों भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से सूचना पुलिस को दी गई तो चोलापुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू किए। आयर बाजार की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने गोकुल को दिखाई।
गोकुल ने बताया कि फुटेज में दिख रही बाइक से ही दो बदमाश आए थे और संभवत: एक रास्ते में जेवर व नगदी लेकर उतर गया होगा। घटना को लेकर पुलिस क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई थी।