उत्तरप्रदेश में 2 तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
औराई, उत्तरप्रदेश: पशु जो कि न बोल सकते है न अपनी तकलीफ आपको बता सकते है। फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग उनके साथ अनैतिक व्यवहार करते है। पशुओं की तस्करी का मामला और यह धंधा तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आये दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते है न जाने क्यों लोग इस तरह कृत्य कर पशुओं को है तकलीफ देते है।
औराई में बृहस्पतिवार को पुलिस ने 38 मवेशी बरामद किए जो कि बड़े कंटेनर में भरकर ले जाए जा रहे थे। इनके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उनको जेल भेजा दिया है।
हम आपको बताते चले कि पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमे की ओर से थानावार टीमें गठित कर दी गई हैं। एएसपी संजय कुमार एवं सीओ रामकरन के नेतृत्व में औराई थाने में कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त अभियान चलाते हैं। बिहार से कानपुर जा रहे कंटेनर यूपी 41 एटी 0658 को बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे चेकिंग के दौरान रोक लिया गया है। कंटेनर में भरीं 38 भैंसें और पड़वा तलाशी के दौरान बरामद किए गए। तस्कंकर मोहम्मद इस्लाम अहमद पुत्र मो. अली हसन निवासी कोठीपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना के बाहर और मो. कमर रजा निवासी मुदाबाद थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया। इन दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर जेल भेजा दिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है हो सकता है कि यह सब देख कर अब इस तरह के मामले देखने को न मिले और कुछ सीख मिले कि यह कार्य वाकई गलत है।