ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रुपानी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लगातार लगने वाले जाम से निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले गिट्टी-बालू के ट्रकों को शहर में आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

राजेश रुपानी ने कहा कि शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए काफी लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है और ट्रकों को आने जाने ले लिए कोई रास्ता नहीं दिया जा रहा है। राजेश रुपानी ने कहा कि पहले शहर के कई रास्तों से हमारी गाड़ियों का आवागमन होता था जो अब बंद कर दिया गया है और अब 20 किमी की दूरी तय करने के लिए 200 किमी जाना पड़ रहा है जिससे हम लोगों को अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है। 

राजेश रुपानी ने कहा कि यातायात विभाग के द्वारा बिल्टी की मांग की जा रही है मगर आम आदमी जो अपने भवन निर्माण के लिए सामान मंगवाते है उसकी बिल्टी नहीं काटी जाती। अब हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava