क्षय रोग से मुक्त होगी काशी 

क्षय रोग से मुक्त होगी काशी 

वाराणसी। काशी को क्षय मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। इसीक्रम में सीएमओ कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.बी.सिंह ने बताया कि क्षय रोग से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जायेगा। ये कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा। 

क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की आशा बहुएं घर घर जाकर प्रति महीने दवा उपलब्ध करायेगीं। क्षय रोग पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है क्यूंकि पूरे विश्व में क्षय रोग से मरने वालों की संख्या 14 लाख से भी ज्यादा पहुंच जाती है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava