इस बार पहले आ जायेगा यूपी बोर्ड के हाई स्कूल का रिजल्ट, सचिव ने ये बताया कारण
उत्तर प्रदेश. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणामो से पहले जारी किये जा सकते है। इस बार बोर्ड 2015 से दोनो परीक्षाओ का रिजल्ट एक साथ घोषित करने के परंपरा को तोड़ने जा रहा है।
इस बार अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने की सम्भावना बताई जा रही है। इसके लिए कॉपियों का मूल्यांकन 17 या 18 मार्च से शुरू करने का आदेश दिया जा चूका है। सूत्रों की माने तो इस बार पहले हाईस्कूल की कॉपियां जंचवाई जाएंगी उसके पश्चात इंटरमीडिएट कि कापियों का निरिक्षण किया जायेगा।
साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों को हाईस्कूल का परिणाम इंटरमीडिएट से पहले जारी करने का निर्देश दिया है। इस फैसले का कारण इस बात को बताया जा रहा है कि 10वीं पास कर 11वीं में जाने वाले छात्रों की पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो। वहीं इस निर्देश के बाद बोर्ड ने हाईस्कूल का परिणाम पहले देने की कवायद शुरू कर दी है।
इस बाबत हमसे बात करते हुए यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने 10वीं का परिणाम इंटरमीडिएट के परिणामों से पहले घोषित करने की तैयारियों से इनकार नहीं किया। जिससे यह तय लग रहा है कि इस बार हाईस्कूल का परिणाम इंटरमीडिएट के परिणामों से पहले ही आ जाएगा।