प्रधानमंत्री के आगमन से पहले व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सुरेश खन्ना
वाराणसी: काशी सांसद प्रधानमंत्री मोदी और फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के 12 मार्च को भोले की नगरी बनारस आ रहे है, और उनके इसी दौरे के मद्देनज़र आज शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी पहुंचे जहा उन्होंने सभी व्यस्थाओं का जायजा लिया।
अपने इस दौरे को लेकर हमसे बात करते हुए, उन्होंने कहा दुनिया की दो बड़ी हस्तियां वाराणसी आ रही हैं। उनके कार्यक्रम की सभी सुचारु रूप से हो उसी के लिए आज मै यहाँ आया हु। इसके साथ ही उन्होंने अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री के आगमन मद्देनज़र चल रही तैयारियों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के ऊपर बोलते हुए कहा देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस बात की सबसे बड़ा उदहारण है और सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
वैसे तो इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना पिछले माह वाराणसी आये थे। पर इस बार उनके ऊपर विशेष जिम्मेदारी थी। उन्होंने सभी चीज़ों का बारीकी से निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सभी विभागों के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
ये बताया अपने दौरे का कारण
अपने निरिक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि दुनिया की दो बड़ी हस्तियां प्रधानमंत्री नरेदंर मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति 12 मार्च को वाराणसी के दूर पर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आज हमने यहां का दौरा किया है। कार्यक्रम की सभी चीज़ें सही करने आया हूं।
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज प्रधानमंत्री केवल हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं है दुनिया की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने इस देश नए दिशा के ओर मोड़ा है। उन्होंने जमींन से आस्मां का सफर तय किया है, और लोगो को दिखाया है कि एक परिवार का व्यक्ति भी देश के बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है, जिसपर हमें गर्व है।