STF ने किया नकली दवाओं का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भांडाफोड़

STF ने किया नकली दवाओं का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भांडाफोड़

वाराणसी: आज जिले के पिण्डरा क्षेत्र में एसटीएफ वाराणसी व लखनऊ के सयुंक्त कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमे पुलिस ने नकली दवाई और सरकारी दवाओं का गोरखधंधा करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस के इस कार्यवाही से ड्रग तस्करो और माफियाओ में खलबली मची हुई है।

आपको बता दे कि इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं का गोरखधंधा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और इस छापेमारी से वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में नकली दवाओँ का गोरख धंधा करने वालों में बेचैनी बढ गई है।

इसी क्रम में आज वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई ज़िलों में नकली व सरकारी दवाओं की हो रही तस्करी को रोकने के लिए SSP STF  ने लखनऊ STF के एडिशनल एसपी डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी व डिप्टी एस पी अमित नागर व वाराणसी एस टी एफ के एडिशनल एस पी एस आनंद व डिप्टी एस पी विनोद सिंह की एक जॉइन्ट टीम बनायीं गयी, जिसके द्वारा पहले से ही सारी सूचना एकत्रित की जा रही थी।

लाखों की अवैधानिक वस्तुए बरामद

गत रात्रि सूचना मिलने पर STF के सबसे उम्दा कर्मियों में शुमार इंस्पेक्टर विपिन राय के नेतृत्व में आदमपुर सहित क्षेत्र के कई जगहों में छापेमारी की गई। जहां से दस लाख रूपये से अधिक की नकली व सरकारी दवाओ के सैम्पल सहित मुख्य मास्टर माइंड प्रशांत उर्फ़ बल्ली के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से खाली डिब्बी, फर्जी रैपर, पैकिंग मैटेरियल,फर्जी मुहरे,दो लैपटाप,कई मोबाईल,सिम, के साथ-साथ और बहुत से अवैधानिक वस्तुए बरामद हुई है।

अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है छापेमारी अभी भी जारी है, छापेमारी की कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर मनोज, वीरेंद्र के साथ STF  के SI मनोज, SI गिरीश, SI अरविंद सिंह, SI अलोक , कांस्टेबल वैजनाथ, मनोज सिंह, राजेंद्र सहित अन्य कई  विभागीय व्यक्ति मौजूद रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.