बक्शा, वाराणसी: बैंक ने बंधक राईस मिल पर किया कब्जा
बक्शा, वाराणसी: शुक्रवार को थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव में स्थित परमार राइस मिल, पूनम सिंह सहित अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के गोदाम को कानूनी रूप से यूनियन बैंक की नौपेड़वा शाखा ने कब्जे में ले लिया। ऋण में दी गई मशीनरी बैंक कर्मियों के कब्जे के दौरान नदारद मिली। वहीं विधिवत मुनादी कराए जाने की औपचारिकता मिल सीज करने के बाद पूरी की गई।
यूनियन बैंक के नौपेड़वा शाखा से लिया ऋण
वर्ष 2006 में प्रमोद कुमार सिंह जो कि बक्शा विकास खंड के तड़सरा निवासी है ने टिकरी गाँव स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर परमार राइस मिल खोला। जिसके लिए उन्होंने यूनियन बैंक के नौपेड़वा शाखा से ऋण लिया।
बैंक ने अदायगी न कर पाने पर की कानूनी कार्यवाही
सिर्फ इतना ही नहीं वर्ष 2012 में फिर से प्रमोद ने पूनम सिंह एवं अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के नाम से ऋण लिया। इसके बाद वर्ष 2013 में पूनम सिंह ने बैंक से ऋण गोदाम बनाने के नाम पर लिया। बैंक ने अदायगी न कर पाने पर कानूनी कार्यवाही की।
विधिक रूप से सीज करते हुए मुनादी कराई गई
इस मौके पर पहुंचने वालों में शाखा प्रबंधक कुमुद कुमार कौशल, क्षेत्रीय प्रबंधक पौरुष मोचाहारी, विधि अधिकारी अभिमन्यु शर्मा, प्रबंधक ऋण एवं वसूली विभाग प्रभात कुमार, फील्ड आफिसर उमेश सिंह, वसूली अभिकर्ता अमित शुक्ल व अन्य भी शामिल हुए सबने मौके पर पहुँच विधिक रूप से सीज करते हुए मुनादी कराई।
उक्त संपत्ति की नीलामी की जाएगी
वहीं अंदर मशीनरी नहीं मिली यह बात शाखा प्रबंधक कुमुद ने बताई। कानूनी कार्रवाई जल्दी ही कर ली जाएगी। उक्त संपत्ति की नीलामी इन सबके बाद कराई जाएगी। इन सबके दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगा रहा।