16 सुत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

16 सुत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी। पूरानी पेंशन बहाली सहित अपनी 16 सुत्रीय मांग को लेकर शिक्षक कर रहें पांचवे चरण के क्रम में आंदोलन। आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ की ओर से विशाल धरने के आयोजन किया गया। शिक्षकों के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ के बैनर तले एकजुट होकर आज वाराणसी के शास्त्रिघाट के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 16 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के लोगों का धरना प्रदर्शन सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों के विरुद्ध हैं।

शिक्षकों के 16 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था, नियुक्ति, मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, सामूहिक बीमा, स्ववित्तपोषित माध्यमिक शिक्षकों को उनके पद के अनुसार वेतन देने, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, बच्चों को बैठने की समुचित व्यवस्था, हर कक्षा में अध्यापक, कैशलेस मेडिकल सुविधा, उपार्जित अवकाश, अंतरजनपदीय स्थानांतरण एवं वेतन विसंगति सहित प्रेरणा एप को वापस लेने की मांग दोहराई, सेवा काल मे मृत शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी आदि को लेकर धरना दिया गया।

धरना स्थल पर मौजूद डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र (पूर्व एमएलसी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ ) ने बताया कि 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सभी शिक्षकों ने विशाल धरने का आवाहन किया हैं। सभी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक महासंघ के बैनर तले पांचवे चरण के क्रम में आज यहां उपस्थित हैं। 16 सूत्रीय मांगे जिनमे धारा 21 की समाप्ति कर धारा 18 लागू किया जाना, विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं, सामान्य वेतन, पुरानी पेंशन आदि शामिल हैं।

उन्होंने लखनऊ में हुए रैली के उपरांत सरकार से वार्ता की बात बताई। लेकिन, अभी तक इसका कोई हल नही निकला जिससे हम क्षुब्द होकर अपने आंदोलन आगे बढ़ा रहे हैं। अबतक 5 चरणों मे ये आंदोलन चला आगे नेतृत्व कर रहे लोग इसके भविष्य का निर्धारण करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी समस्या का निराकरण नही करती तो सरकार को  उखाड़ फेंकने का काम हम शिक्षक करेंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Adhyan Chaurasiya