वाराणसी में बच्चों से भरी बस पलटने से बची, सुरक्षित बचे बच्चे

वाराणसी में बच्चों से भरी बस पलटने से बची, सुरक्षित बचे बच्चे

डोभी, वाराणसी:बुधवार को चंदवक चौराहे के पास बच्चों से भरी स्कूल बस का पहिया सड़क पर रफ्तार के दौरान निकल गया पर सबसे अच्छी बात यह हुई की बस पलटी नहीं। उसमें जितने भी बच्चे बैठे थे वह सही सलामत बच गए।

दूसरी बस द्वारा बच्चों को भेजा गया घर

जैसे ही यह घटना घटी बच्चों की आवाज का शोर उनकी चीख – पुकार सुनकर वहां पर पास के लोगो का जमावड़ा लग गया और फिर सभी बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया साथ ही दूसरी बस द्वारा उनको घर भी भेज दिया गया।

हम आपको बताते चले कि दोपेहर में द्रासी पैरा माउंट स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से लेकर उन्हें घर छोडने के लिए जा रही थी। बस अभी चंदवक चौराहे के समीप ही पहुंच पाई थी की तभी बस का आगला एवं बायीं तरफ का पहिया निकल गया। बस चल ही रही थी की उसका पहिया निकल गया जिस कारण बस काफी दूर तक घिसटती रही। अचानक से ऐसा लग रहा था कि बस अब पलटने ही वाली है जिस कारण उस बस में बैठे सारे बच्चे डर से सहम गए।

घटना के समय का हाल

सभी बच्चे चिल्लाने लगे जिस कारण स्थानीय वा आस – पास के लोग जल्दी से दौड़ कर वहां पर जा पहुंचे। इस सारे घटनाक्रम में सबसे अच्छी बात तो यही हुई कि बस सड़क पर खड़ी हो गई जिससे सभी बच्चों को सही सलामत बहार निकाल लिया गया। बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। घटना के समय जहां कई बच्चे खड़े पाए गए तो उनके अलावा बाकी शीट पर बैठे थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.