स्टेशन पर लूट-पाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन लाख के जेवर बरामद

स्टेशन पर लूट-पाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन लाख के जेवर बरामद

वाराणसी रेलवे कैंट पर चल रहे अपराध जैसे यात्रियों से लूट, पॉकेट मर लेना, जहरखुरानी के शिकार से यात्री त्रस्त हो गए है। पुलिस के लिए भी इनको रोकने की जी तोड़ कोशिश किया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी के हाथ बड़ी सफलता लगी। रविवार को उपनिरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी जीआरपी काशी हमराही एस आई सर्वेश कुमार तिवारी, सिपाही दिलीप कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, सुरेश तिवारी द्वारा तीन अभियुक्त को रेलवे स्टेशन कैंट के प्लेटफॉर्म सात के पूर्वी छोर पर स्थित शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी दौरान 150 ग्राम नशीला पाउडर, 08 चोरी की मोबाइल कीमत 80 000, चांदी की चार जोड़ी पायल, सोने की गले का हार सहित झुमका और मंगलसूत्र, लेडीज माला, दो जोड़ी अंगूठी, दो बिछिया कीमत तीन लाख बरामद किया गया।

एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता रमजान अंसारी (21) पुत्र एकलाख अंसारी निवासी नेताइन का मकान, शैलपुत्री मंदिर के पास थाना जैतपुरा जिला वाराणसी, शनि कुमार डोम (23) पुत्र स्व. विनोद डोम निवासी काशीराम आवास ब्लॉक नंबर 120 रूम नंबर 11 शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी, बेलाल अहमद (20) पुत्र शमीम मुकादम निवासी धोबीघाट कोनिया थाना आदमपुर जिला वाराणसी।

बरामद नशीला पाउडर के सम्बन्ध में रमजान अंसारी व शनि डोम के विरुद्ध स्थानीय थाना पर एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आईपीसी के तहत चोरी किये मोबाइल विरुद्ध मुकदमा दर्ज गया। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो की ट्रैन व प्लेटफॉर्म पर चोरी व जहरखुरानी का अपराध करते है। अभियुक्त रमजान अंसारी व शनि कुमार डोम पूर्व में वाराणसी जनपद के विभिन्न मुक़दमे में जेल भी जा चुके है। अपराधियों को गिरफ्तार क्र न्यायलय के लिए भेजा गया। उक्त जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैंट वाराणसी द्वारा दिया गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles