10 वर्षो से फ़रार ईनामी बदमाश गिरफ़्तार
वाराणसी। दीपावली से पहले वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। वाराणसी के कैंट थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पुलिस के चंगुल से फरार चल रहे ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अपराधी रुपेश सेठ के ऊपर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी रखा गया था। किन्तु पुलिस को चकमा देकर अभियुक्त फरार चल रहा था।
10 वर्षो से फरार चल रहे रुपेश सेठ के ऊपर कुल 46 मुकदमे दर्ज थे। मुखबिर की सूचना पर पहुँची क्राइम ब्रांच की टीम व पुलिस ने कैंट स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 9 के पास से रूपेश सेठ को गिरफ्तार कर कब्ज़े में ले लिया।
उसके पास से पुलिस ने 32 बोर का कारतूस ,1 पिस्टल और लगभग 32 लाख रुपये मूल्य का कच्चा सोना भी बरामद किया गया है।
आज इस प्रकरण का खुलासा एस एस पी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं