वाराणसी पुलिस द्वारा 1 कुन्तल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस द्वारा 1 कुन्तल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो तस्कर गिरफ्तार

सोमवार को रोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस को तलाशी के दौरान 1 कुन्तल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा पोस्त एवं डोडा पोस्त तृड़ बरामद हुआ, उक्त माल को जेटा फॉक्स वैगन में मुगलसराय से इलाहबाद की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश गुप्ता थाना रोहनियाँ वाराणसी के नेतृत्व में रोहनियाँ पुलिस को उस समय सफलता मिली जब सूचना मिली कि एक गाड़ी जेटा फाक्स वैगन कार जिसका नम्बर प्लेट गलत है जो मुगलसराय की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा भदवर के पास पहुँचकर उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी चालक द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने लगा, जिसे हिकमत अमली से राजातालाब में जा जाम लगवाकर समय 14:00 बजे रुकवा लिया गया। उक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर से 1 कुन्तल 71 किलो 445 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा पोस्त एवं डोडा पोस्त तृड़ (17 बोरी), 2 अदद नम्बर प्लेट भिन्न – भिन्न नम्बर HR 26 CP -9166, DL 8CY-2045 बरामद हुआ, तथा उक्त गाड़ी का चालक व अन्य एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पुछते हुए भागने का कारण पूछा गया, तो चालक ने बताया कि हमारे गाड़ी में डोडा पोस्त एवं डोडा पोस्त तृड़ है। जिसके डर से हम भाग रहे थे। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1 श्रवण सिंह पुत्र भुखचायन सिंह नि0 मकवूलपुर वैनी थाना जुल्का जनपद पटियाला पंजाब 2:समर सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह नि0 चन्दगोई थाना शेरामऊ जनपद शाहजहापुर उ0प्र0 तथा पूछने पर बताये की साहब हम लोग झारखण्ड पोस्ता डंन्ठल व दाना खरीदते हैं, तथा पंजाब में लेजाकर इसकी तस्करी कर देते है। जो माल हमें झारखण्ड में 1 लाख में मिलती है, वह पंजाब में 25 से 26 लाख में बिक जाती है। इसलिए हम लोग इस नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में  श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, उ0नि0 बृजेश कुमार राय, उ0 नि0 राकेश कुमार यादव, उ.नि.यू.टी सतेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 दिलेश कुमार सरोज, का0 रवीन्द्र प्रताप सिंह,का0 नीरज राय, का0 अर्जुन सिंह, का0 मुरारी कुमार थाना रोहनियाँ वाराणसी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles