पिटाई से क्षुब्ध आरोपी ने कर डाली चौकी प्रभारी की पिटाई
वाराणसी में सोमवार को पुलिस से साथ अभ्रदता व मारपीट का मामला प्रकाश में आया। उप निरीक्षक को उसी के थाने में पीटने की खबर पुरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। मामले को लेकर स्थानीय लोगो के बीच कानाफूसी होती रही।
चौकी पहुंची महिला,देवरों ने किया मारपीट
सारनाथ थाना अंतर्गत सरायमोहाना निवासी गंगासागर ने सोमवार की शाम पत्नी रेनू की पिटाई कर दी। रेनू पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस चौकी पर गई तो सूचना पाकर देवर बसंता और प्रेम सागर भी पहुंचे। दोनों रेनू को समझाबुझाकर घर चलने की बात कहने लगे। इतने में मामला बिगड़ गया और देवर संग आये उसके मित्र ने पुलिस वाले की पिटाई चालू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगो और सिपाही के मदद से मामला शांत कराया गया।
पिटाई से क्षुब्ध आरोपी ने पीटा चौकी प्रभारी
प्राप्त जानकारी अनुसार जब पीड़िता रेनू ने चौकी पर आकर गुहार लगायी तब चौकी प्रभारी द्वारा उसके पति को बुलवाया पर मौके पर उसके देवर के पहुंचने पर प्रभारी ने बसंता की पिटाई कर दी और बोला की रेनू की पति को बुलाओ। पिटाई से नाराज बसंता और उस्ले भाई प्रेम सागर ने पुलिस चौकी में ही उप निरीक्षक केपी यादव के साथ दुर्व्यहार करते हुए उसे पीटने लगे और मौके पर उपस्थित लोग मूक दर्शक बन देखते रहे, शोर मचाने पर मौका पाकर आरोपी भाग निकले। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी हिरासत में हैं और दो की खोजबीन के लिए दो टीम भेजी गई है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।