Varanasi SSP ने दिया नशेड़ी पुलिसकर्मियों को सबक, दो को किया बर्खास्त
वाराणसी: बुधवार की शाम दो निलंबित चल रहे पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी पाए जाने के बाद Varanasi SSP सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बर्खास्त कर दिया। ज्ञात करावा दें कि ड्यूटी के दौरा शराब पीकर दुर्व्यहवहार करने सहित अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप दोनों ही पुलिसकर्मियों पर लगा था। इस वजह से ही एक ओपी और एक आरक्षी को बर्खास्त कर दिया गया।
Varanasi SSP कार्यालय से जारी हुआ मामलें में प्रेस नोट
इस मामले के सम्बन्ध में Varanasi SSP कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार 27 अगस्त 2018 को आरक्षी सुरेंद्र नाथ राय की ड्यूटी काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी सुरक्षा में द्वितीय पाली के दौरान सरस्वती फाटक पर लगाईं गई थी कि तभी पुलिसकर्मियों के द्वारा शाम 6 बजे की ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यहवहार करने व अभद्र भाषा का प्रयोग कर ज़मीन पर लेटने की जानकारी प्राप्त हुई। इसी बात को लेकर आरक्षी को 28 अगस्त 2018 को निलंबित कर दिया गया। वहीं जांच पूरी होने के बाद आज उन्हें पद से मुक्त करने के साथ ही बर्खास्त भी किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि आरक्षी सुरेंद्र नाथ राय को वाराणसी पुलिस द्वारा अपनी सफाई में जहां न्यूरो पेशेंट बताया गया वहीं शराब न पीने की बात भी कही गई।
ओपी राजेंद्र बहादुर को 25 नवम्बर को किया गया निलंबित
बताते चले कि 23 नवम्बर 2017 को एक अन्य पुलिसकर्मी ओपी राजेंद्र बहादुर को गोपनीय कार्यालय में मेस में ड्यूटी के दौरान शाम 6 बजे शराब पीकर अमर्यादित भाषा का उपयोग कर राजकीय कार्य में बाधा एवं अव्यवस्था उत्पन्न करने के गंभीर आरोप में 25 नवम्बर 2017 को निलंबित कर दिया गया। वहीं ओपी राजेंद्र बहादुर इस मामले के सम्बन्ध में पूर्णतः दोषी पाए गए हैं, जिस कारण से उनको पदमुक्त कर दिया गया।