बनारस में बेखौफ अपराधी, यूपी कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली, हालत गंभीर
वाराणसी में बुधवार की रात यूपी कॉलेज परिसर स्थित डेयरी फार्म पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विनोद सिंह को पैदल आए दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दिया है। जिसकी उम्र 45 साल थी। घायल को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया हैं। घटना की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच जाँच-पड़ताल में जूट गई हैं।
विनोद ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनकी रात में ड्यूटी थी। इसी बीच दो नकाबपोश युवक आए और उनसे बिना कुछ बात चीत किए ही फायरिंग कर दी। इसके बाद कॉलेज परिसर के अंदर से भाग निकले। दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार गोली विनोद के सीने में दाएं तरफ फंसी हुई है। जिसके कारण बीएचयू ट्रामासेंटर में रेफर किया गया है।
घायल व्यक्ति बिहार के बक्सर का मूल निवासी था। जो भोजूबीर क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था। विनोद सिंह यूपी कॉलेज में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड के तौर पर तैनात था। शिवपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार की सुबह कॉलेज के सभी गेट के आसपास स्थित दुकानों-मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराकर बदमाशों की पहचान की जाएगी। कॉलेज के छात्रों से विवाद और मनबढ़ छात्रों की करतूत मान कर तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई हैं। वहीं क्षेत्र के ही चार संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इस मामले के बारे में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बोला कि वारदात के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित तीन टीम लगाई गई है।चार लोगो को शक के आधार हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दे कि यूपी पुलिस चाहे कितने भी दावा कर ले लेकिन अपराधियों का कौफ कम नहीं हो रहा है। दिन पर दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा हैं लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।