फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में ये तीन धुरंधर बनेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केशव प्रसाद मौर्य इलाहबाद में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी इस चुनाव को लेकर बहुत गंभीर है, हलाकि पार्टी ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। पार्टी स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर रही है इनमे योगी आदित्यनाथ केशव प्रसाद मौर्या और अमित शाह प्रमुख हैं। केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से भारतीय जनता पार्टी के पहले सांसद बने हैं इस लिहाज से यह सीट भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रत्याशी का नामांकन होने के पश्चात् अलग-अलग जगहों पर सभा कराई जाएगी, इनके अलावा अपना दल एस की संरक्षक व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थनाथ सिंह व नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’ की सभा भी कराई जाएगी, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव का मतदान 11 मार्च को होना है।
विकास का मुद्दा बनेगा जीत का आधार
भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के विकास का मुद्दे को जीत का आधार बनाये जाने की आवश्यकता है. जिससे फूलपुर में जीत सुनिश्चित की जा सके।
उनके अनुसार जब जनता सरकार के काम को जानेगी तो उपचुनाव में भाजपा को वोट देगी, भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है जिससे भाजपा के प्रति सबका झुकाव बढ़ा है।
विधायक गोपेश चौबे व विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां ऐतिहासिक है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर में विकास की गंगा बहायी है, उन्हें अल्प कार्यकाल में हजारों करोड़ की योजना लाकर वह कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता और सरकार की उपलभ्धताओ झुठलाया नहीं जा सकता।