उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पुत्र का निधन, संभाल रहे थे पिता की विरासत
वाराणसी: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पुत्र शहनाई वादक उस्ताद जामिन हुसैन का 74 वर्ष की आयु में आज सुबह 6 बजे उनके वाराणसी के कालीमहल स्थित निवास पर निधन हो गया जानकारी मिलते ही उनके आवास पर स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
पिछले 2 वर्ष से जामिन हुसैन मधुमेह और अन्य बीमारियों के चलते बीमार चल रहे थे और उनका स्वस्थ्य ठीक नहीं था अधिकतर समय वह अपने आवास पर ही बिताते थे।
पिता की ही तरह थे उस्ताद
आपको बता दे की उताड़ बिस्मिलाह उनके पुत्र जमिन हुसैन को भी शहनाई वादन में महारत हासिल थी और बचपन से ही वह अपने पिता के साथ देश-विदेश के कार्यक्रमों में भाग लेते थे।
उन्होंने अपने पिता के साथ 1967 में कनाडा के कान्स आर्ट फेस्टिवल में और 1969 में जापान के ओसका में वर्ल्ड टूर में भी प्रस्तुति दी थी।
उस्ताद जामिन हुसैन के अंतिम संस्कार की रस्म वाराणसी के दरगाह फातमान में शाम 5 बजे किया जायेगा।