आगरा जोन में 90 दिनों के अंदर हुए 129 रेप, रिपोर्ट शासन को भेजी गयी

आगरा जोन में 90 दिनों के अंदर हुए 129 रेप, रिपोर्ट शासन को भेजी गयी

आगरा जोन के आठ जिलों अलीगढ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मणिपुर, इताहा, कासगंज, हाथरस में सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटना दर्ज की गयी है।

शासन को आगरा जोन ने भेजी रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक आगरा सबसे ज्यादा रेप के मामले में सबसे आगे है, आपको बता दें कि आगरा में पिछले तीन महीने में 129 रेप के मामले दर्ज किये गए हैं। सबसे ज्यादा घटनाएं अलीगढ़ में 27 हुई जबकि दूसरे नंबर पर मथुरा है जहां 26 केस हुए हैं। यह रिपोर्ट इसी साल जनवरी से मार्च तक की है। इनमें ज्यादातर केस ऐसे हैं जिनमें नाबालिग बच्चियों और किशोरियों को हवस का शिकार बनाया गया। इस रिपोर्ट के बाद की स्थिति पर गौर करें तो भी मामले रुके नहीं है, अप्रैल में एटा में ही दो घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों ही मामलो में बच्चियों की हत्या भी कर दी गई।

आंकड़े केवल दर्ज मामले के अनुरूप है, कितने मामले दर्ज नहीं हुए होंगे उसकी गिनती नही है।

रेप की इन 129 घटनाओं में 260 आरोपी नामजद कराए गए थे जिसमे पुलिस की जांच में 205 पाए गए, 140 को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही दूसरी तरफ 22 को क्लीन चिट मिली और 10 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया। आपको बता दें कि 55 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। आगरा के एत्मादपुर में पिता ने रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी थी। दूसरे मामले में गत 16 मार्च को आगरा कॉलेज के पास बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई। आरोपी एलएलबी का छात्र अमित उर्फ ठाकुर निकला।

एडीजी जोन अजय आनंद का बयान, ‘महिला संबंधी अपराधों पर पुलिस को और तेजी दिखाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फरार आरोपियों को अभियान चलाकर पकड़ा जा रहा है। सीनियर अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया गया है।’

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.