बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, दुष्कर्म मामले में घरवाले जिम्मेदार

बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, दुष्कर्म मामले में घरवाले जिम्मेदार

देश में चल रहे लगातार लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व घिनोने अपराधों से जहा पूरा देश सदमे में है वही बलिया जिले के भाजपा विधायक का अजीब सा बयान दिया।

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने देश में महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे बलात्कार के मामलों पर बेतुका सा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के बलात्कार के लिए उनके मां बाप ही जिम्मेदार हैं, और लोगों को अपने बच्चों को अकेला नहीं घूमने देना चाहिए।

पूर्व में दिया था बयान- तीन बच्चो की माँ के साथ कोई बलात्कार नहीं कर सकता

आपको जान के आश्चर्य होगा की ये कोई पहली बार नहीं हुआ है की भाजपा विधायक इस प्रकार का बेतुका बयान दे, बता दें कि सुरेंद्र सिंह बलिया जिले के बैराई के वही विधायक हैं जिन्होंने एक बयान में कहा था कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई बलात्कार नहीं कर सकता है। सुरेंद्र सिंह ने मां बाप के अपने बच्चों को मोबाइल फोन न देने की सलाह भी दी थी।

सोमवार रात कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर पत्रकार से बातचीत  करते हुए कहा है कि बढ़ते बलात्कार के मामलों के लिए युवाओं के माता पिता जिम्मेदार हैं, वे उनका ठीक तरीके से ध्यान नहीं रखते। उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र तक के बच्चों को सख्त निगरानी में रखा जाना चाहिये। ये उनके माता पिता का काम है कि वे इस चीज का ध्यान रखें, लेकिन वे उन्हें आजाद घूमने देते हैं जिसक कारण समाज में इस तरह की गलत घटनाएं हो रही हैं।

वहीं उन्होंने उन्नाव में 17 साल की लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को लेकर आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का बचाव करते हुए कहा था कि ‘ये समझने के लिए सामान्य सी बात है कि कोई भी तीन बच्चों की मां का बलात्कार नहीं कर सकता, ये संभव ही नहीं है। ये सेंगर के खिलाफ महज एक साजिश है। अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘सुर्पणखा’ तक कह दिया था।

अब देखना यह है की क्या भाजपा विधायक अपने इस बयान को लेकर सफाई देंगे या इसी तरह विवादों में घिरे रहेंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.