फिर छाया लाल रंग का जलवा, जाने कहाँ और कैसे
हमें डेट पर जाना हो या किसी पार्टी में, हम सबसे पहले लाल रंग का ही चुनाव करते है क्योकिं लाल रंग से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है, लेकिन सबसे जरुरी बात ये है की आप अपने स्किन टोन तथा शरीर के हिसाब से ड्रेस का चुनाव करती है तो ये लाल रंग आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। वंही अगर आप इवनिंग पार्टी के लिए लाल रंग की गाउन या शार्ट ड्रेस चुनती है तो ये परफेक्ट कलेक्शन होगा।
आज कल ट्रडिशनल गाउन के कई वेराइटी मार्केट में उपलब्ध है, जिसे आप ट्राई कर सकती है।
लाल रंग चुनते समय आप अपने स्किन टोन का ध्यान रखते हुए सही शेड्स का चुनाव करे जो आपके स्किन लाइट को और बड़ा देता है। क्लासिक फ्लोर लेंथ, स्ट्रैपलेस ए लाइन ड्रेस या फिर डीप वी नेक वाली स्पेगेटी स्ट्रैप ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। शिफॉन और लेस वाली ड्रेस आपको एलिगेंट लुक देगी।
स्मार्ट आइडियाज –हमे किसी भी पार्टी या फंक्शन का ड्रेस सलेक्ट करते समय इस बात का खास ध्यान देना चाहिए कि उसकी फिटिंग बिलकुल परफेक्ट होअगर आप साड़ी का चुनाव करती है तो आप के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, वेल्वेट आदि फैब्रिक परफेक्ट होंगी। यदि आप स्लिम हैं तो पार्टी के लिए शॉर्ट ड्रेस, फ्लेयर्ड पैंट, रफल टॉप आदि इस्तेमाल कर सकती हैं तो वही स्लिम लड़कियों को बड़े प्रिंट वाले ड्रेस पहनना चाहिए तो वंही टाइट ड्रेस पहनने से बचना चाहिए। अगर हम बात करें छोटे कद वाली लड़कियों की तो उन्हें अच्छी फिटिंग तथा शार्ट ड्रेस या नई लेंथ ड्रेसेस पहनना एक बेस्ट डिसीजन होगा। वही उससे मैच करता हुआ अपने स्किन को एक अच्छा सा स्किन टोन दे।