इलाहबाद में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता हत्या के आरोपी गिरफ्तार

इलाहबाद में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता हत्या के आरोपी गिरफ्तार

24 मई 2018 को विगत दिनों इलाहबाद में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या जिसमे अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की मौके पर मौत हुई थी।

हत्यारे/अभियुक्त को एस टी एफ वाराणसी ने साहसिक मुटभेड़ में रात लगभग 10 बजे अंडर पास लूसेनपुर थाना सोरांव इलाहाबाद से गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश आनंद कुमार व डी आईजी एस टी एफ अमिताभ यस व एस एस पी एस टी एफ अभिषेक सिंह द्वारा एस टी एफ वाराणसी को निर्देशित किया गया था निर्देश के अनुपालन में एस टी एफ वाराणसी के एडिशनल एस पी एस आनंद व डिप्टी एस पी एस टी एफ वाराणसी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सूचना संकलन हेतु टीमो का गठन किया गया था जिसमे एस टी एफ के तेजतर्रार इंस्पेक्टरों विपिन कुमार राय,शैलेश प्रताप सिंह,पुनीत परिहार,अमित श्रीवास्तव को हत्यारों/अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था इन सभी लोगों ने साहसिक मुठभेड़ में हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। अभियुक्तों के पास से दो देशी तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर,6 जिंदा कारतूस 315 बोर,चोरी की पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका नंबर यू पी 72 Z -37 19 व तीन मोबाईल भी गिरफ्तारी के समय मिला।

हत्या में तीन शूटर शामिल थे शमशाद पुत्र रहमत निवासी ग्राम जोगापुर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ़, मोहम्मद राईस पुत्र नासिर अली निवासी ग्राम जोगापुर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ़, विशाल विश्वकर्मा पुत्र सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ग्राम गोपालापुर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ़।

एस टी एफ द्वारा जब अधिवक्ता भाई के हत्त्यारो की गिरफ्तारी की सूचना इलाहाबाद व वाराणसी के अधिवक्ताओं को हुई तो सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से एस टी एफ को धन्यवाद दिया साथ ही बार में एस टी एफ को सम्मानित करने की बात कही अधिवक्ताओं का कहना था कि एस टी एफ वाराणसी हमेसा अपराधियो पर जनता की सुरक्षा करते हुए कहर बन कर टूट पड़ती है। एस टी एफ की प्रसंशा करने वालों में सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डे,बनारस बार के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव महामंत्री सेंट्रल बार संजय सिंह दाढ़ी व महामंत्री बनारस बार रजनीश मिश्रा,अमर नाथ शर्मा,भूपेंद्र प्रताप सिंह,रविकांत दुबे,शिवाकांत दुबे,सुजीत पाण्डे,प्रभाशंकर मिश्रा,नित्यानंद राय,अजय शर्मा,रतन प्रकाश राय सहित तमाम अधिवक्ता शामिल थे। ए डी जी लॉ एंड आर्डर ने वाराणसी एस टी एम के टीम को नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.