अनुशासनहीनता के आरोप में सपा जिला कार्यकारिणी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित

अनुशासनहीनता के आरोप में सपा जिला कार्यकारिणी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित

रविवार को देर रात गोपीगंज कोतवाली में सपा जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों के ऊपर राष्ट्रीय बिंद कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिंद के साथ मारपीट एवं धमकी देने के आरोप है।

पार्टी से तीन नेताओं के निष्कासन और फिर मुकदमे से जिले में सियासी माहौल गर्म हो गया है

राजेंद्र एस बिंद ने कुछ माह पूर्व ही सपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसके बाद वह लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए थे, जिसका विरोध पार्टी के अंदरखाने में कई दिनों से चल रहा था। ज्ञानपुर के सुरियावां थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी राजेंद्र एस बिंद ने रविवार को गोपीगंज कोतवाली में तहरीर दी थी कि सपा कार्यालय में बैठक के दौरान उनके साथ मारपीट की गई, जबकि गोपीगंज जाते समय थानीपुर के पास उनके चार पहिया वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। साथ ही मारा-पीटा भी गया।

पार्टी की आंतरिक कलह सतह पर आ गई

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सपा जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव, सयुस जिलाध्यक्ष मनोज यादव और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि रविवार को बैठक में अनुशासनहीनता के आरोप में सपा जिला कार्यकारिणी ने बिंद समेत तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस घटनाक्रम से पार्टी की आंतरिक कलह सतह पर आ गई है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.