बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बीएचयू में हो रहे हैं विविध कार्यक्रम, पूर्वसंध्या पर निकला कैंडिल मार्च
आज 14 अप्रैल 2018 को प्रातः 11:30 बजे कृषि विज्ञान संस्थान के कृषि शताब्दी सभागार में मुख्य समारोह आयोजित किया गया हैं। यह समारोह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 127वी जयंती जो शनिवार 14 अप्रैल 2018 को धूमधाम से मनाई जायेगी।
इससे पूर्व बाबा साहेब के जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बीएचयू के शिक्षको, कर्मचारियो व छात्र-छात्राओं ने ज्योतिर्मय यात्रा निकाली। शाम को मालवीय भवन से कला संकाय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार तक विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने ज्योतिर्मय यात्रा (कैंडल मार्च) निकाला। यात्रा के आरम्भ में कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी, वित्ताधिकारी डॉ एसबी पटेल, अम्बेडकर चेयर के प्रो मंजीत चतुर्वेदी, प्रो लालचन्द प्रसाद, प्रो संजय सोनकर, संजय कुमार आदि ने महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ श्री प्रकाश सिंह समारोह में मुख्य वक्ता होगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में समारोह आयोजन विधि पूर्वक होगा। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर करेगे।
बता दे कि यात्रा के दौरान शामिल सैकड़ों लोग हाथ में जलती हुई मोमबत्ती लेकर चल रहे थे तथा डॉ अम्बेडकर अमर रहे, अमर रहे के नारे लगा रहे थे। यात्रा मालवीय भवन से होकर सिंह द्वार, महिला महाविद्यालय चौराहा, मधुवन तिराहा तथा छात्र कल्याण केन्द्र चौराहा होते हुए कला संकाय के राधा कृष्ण्न सभागार पहुंची यहां डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर यात्रा को पूरा किया गया। इस समारोह पर बीएचयू के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियो सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद हुए थे।