भाजपा मंत्री ने पाकिस्तान संस्थापक जिन्ना को बताया महापुरुष
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी पाकिस्तान संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंगलवार शाम कानपूर में शादी समारोह में अली मोहम्मद जिन्ना को महापुरुष बता बवाल खड़ा कर दिया।
सामूहिक विवाह समारोह में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से पत्रकारों ने जब एएमयू में चल रहे विवाद में उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने जिन्ना को भारत के महापुरुष से सम्बोधित कर दिया।
आपको बता दे कि भाजपा सांसद सतीश गौतम ने सोमवार को विश्विधालय के कुलपति को चिठ्ठी लिख छात्र संघ में लगी मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर को लेकर सवाल खड़े किये थे की किन कारणो से फोटो लगी हुयी है उन्हें बताया जाये जिसके जवाब में एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने बताया की तस्वीर सेंट्रल हॉल में लगी है जहा पे विभाजन से पूर्व एएमयू छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने जिन्ना सहित महात्मा गांधी, रबिन्द्र नाथ टैगोर व अन्य को मानद आजीवन सदस्यता से नवाजा था, जिसके कारण यहाँ पे ये तस्वीर है।
उधर, एटा में राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के छात्र संघ के आफिस में मोहम्मद अली जिन्ना का फोटो लगाना जघन्य अपराध में आता है। ए एम यू लंबे समय से देश द्रोही गतिविधियों का अड्डा रहा है। उन्होंने एएमयू के प्रशासन और इसके जिम्मेदार लोगो पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
स्वामी प्रसाद मौर्य दिए गए बयान पर बोलै की उनको माफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनको पार्टी से निकला जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी से मोह भंग हो गया है और उन्होंने कही और अपना ठिकाना तलाश कर लेना चाइये। अमित शाह, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।
यहां बता दें कि वर्ष 2005 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष बताने के बाद लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।