खुले में शौच को लेकर गांव में हुयी हांथापायी, लाठी डंडे से हुआ बारातियो का स्वागत
उत्तर प्रदेश. मंगलवार को प्रदेश में खुले में शौच को लेकर एक अजीब घटना घटित हुयी, जहा पटखौली गांव में बारात में आए एक सात साल के बालक ने खुले में शौच करने के कारण मामला हाथापाई और सर फुटौवल तक पहुंच गया। सारा मामला शुरू हुआ जब बारात में आये बालक ने खुले में शौच कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी।
इस विवाद के बाद ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें पांच बाराती घायल हो गए, बवाल की सूचना पर डायल 100 के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। मामले में दुल्हन के पिता ने थाना छपिया, ( लखनऊ ) में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना छपिया क्षेत्र के पटखौली गांव के रहने वाले शिवकुमार गुप्ता ने थाना छपिया में बुधवार को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सुमन गुप्ता की शादी बस्ती जनपद के सलेमपुर पांडेय गांव में तय की थी। मंगलवार को बेटी की बारात आई थी।
इस प्रकार से शुरू सारा विवाद
सारा विवाद तब शुरू हुआ जब बारातियों के स्वागत के बाद द्वारपूजा, जयमाल और शादी निपट गई। बुधवार की सुबह बारात में आया सात साल के एक बालक खुले में शौच के लिए एक खेत में चला गया। इसी बीच वहां पहुंचे गांव के एक व्यक्ति ने बालक की जमकर पिटाई कर दी।
बालक की चीख सुनकर पहुंचे बाराती रवि, लालता प्रसाद, बिजली व श्रीराम से गांव वालों से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बालक की पिटाई करने वाले ने गांव के अन्य लोगों को आवाज देकर बुला लिया।
इसके बाद लाठी-डंडा लेकर पहुंचे गांव के लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बारात में आए वाहनों को भी तोड़ने का प्रयास किया। दुल्हन के पिता ने गांव वालों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने और मारपीट करते रहे।