स्कूल वैन पर गिरे बिजली की तार से बच्चों सहित ड्राइवर झुलसा, 2 की मौत
बिहार के छपरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जहा हाई वोल्टेज तार के टूट के गिर जाने से मासूम दो बच्चे मौत के गोद में समा गए वही बारह बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
बिहार के सारण जिले में बुधवार एक बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर स्कूल वैन पर जा गिरा। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इग्यारह बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें से चिकित्सकों ने तीन की हालत बेहद गंभीर बताई है। साथ ही वैन चालक भी बुरी तरह से झुलस गया है। घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारण जिले के धोबवाल गांव स्थित एक निजी विद्यालय मिशन ऑफ प्राइड स्कूल की वैन छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान धोबावाल नहर के समीप उसपर बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया। तार गिरते ही पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 11 बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में से एक की पहचान हुई है। यह बच्चा 6 वर्षीय रोशन कुमार पुत्र जय किशोर सिंह बताया गया है। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे में स्कूल वैन के चालक भी गंभीर रूप से झुलसा है। घटना के बाद विद्यालय के सभी कर्मी फरार हैं। मौके पर सदर एसडीओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया है जहा पर उनका इलाज चल रहा है।