Maha Shivratri में भांग, धतूरे और बेलपत्र संग बाबा दरबार में पहुंचे श्रद्धालु

Maha Shivratri में भांग, धतूरे और बेलपत्र संग बाबा दरबार में पहुंचे श्रद्धालु

वाराणसी: Maha Shivratri के पावन पर्व पर शिव की नगरी काशी पूरी तरह से महादेव के उद्घोष से सराबोर हो गई। कुंभ के अंतिम स्नान के लिए Maha Shivratri के पावन दिन सभी नागा सन्यासी काशी नगरी पहुंचे हैं एवं स्नान सहित बाबा भोलेनाथ का दर्शन भी आज किया जा रहा है। जहां एक तरफ Maha Shivratri के दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में हज़ारों की तादात में भोले के अड़भंगी भक्त नागा सन्यासी पहुँच रहे हैं वहीं देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके खुद को धन्य समझ रहे हैं। इस दौरान भांग सहित धतूरा और बेलपत्र श्रद्धालु द्वारा बाबा को अर्पित किया जा रहा हैं।

Maha Shivratri पर उमड़ा जन सैलाब

हम आपको बता दें कि कुंभ के कल्पवास के बाद बाबा विश्वनाथ के भक्त मौनी अमावस्या से ही पावन नगरी काशी में आना शुरू हो चुके थे पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को पड़ी Maha Shivratri पर जन सैलाब उमड़ा है। सभी नागा सन्यासीयों ने सुबह सवेरे पंचदशानाम जूना अखाड़े के साथ मां गंगा में स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

जूना अखाड़े के संत ने बताई यह बातें

बताते चले कि इस मौके पर जूना अखाड़े के संत द्वारा बताया गया कि बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए हम सदियों से ही आज के ही दिन आ रहे हैं। हम बाबा विश्वनाथ की आज के दिन विशेष पूजा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल बाबा विश्वनाथ से हम सभी यह प्रार्थना करेंगे कि उग्रवाद और आतंकवाद हमारे देश से पूरी तरह से समाप्त हो जाए एवं देश का कल्याण हो। ज्ञात करावा दें कि पूरे शहर में Maha Shivratri पर्व के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई हैं। पूरे मेला क्षेत्र में स्वयं एसपी सिटी ने पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा की कमान अपने हाथों में थामी हुई हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.